A
Hindi News एजुकेशन JNU, जामिया के बाद अब इस आईआईटी ने भी तुर्की पर लिया एक्शन, तोड़े अपने सभी करार

JNU, जामिया के बाद अब इस आईआईटी ने भी तुर्की पर लिया एक्शन, तोड़े अपने सभी करार

जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जेएनयू के बाद अब आईआईटी ने भी तुर्की से अपने सारे एकेडमिक संबंध तोड़ लिए हैं।

IIT Roorki- India TV Hindi Image Source : IIT ROORKI IIT Roorki

जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाद अब आईआईटी ने भी तुर्की यूनिवर्सिटी के साथ अपने एमओयू को तोड़ दिया है। आईआईटी रुड़की ने तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी से अपने एकेडमिक समझौते को रद्द करते हुए कहा कि हम इस समय देश के साथ हैं। समझौते में दोनों संस्थानों के बीच छात्र और फैकल्टी आदान-प्रदान समेत एकेडमिक और रिसर्च सहयोग की शर्तें तय की गई थीं।

आईआईटी रुड़की ने क्या कहा?

अपने बयान में आईआईटी रुड़की ने कहा कि संस्थान देश के साथ खड़ा है और इस नाते वह तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ अपने शैक्षणिक समझौते को तत्काल प्रभाव से खत्म कर रहा है। संस्थान ने आगे कहा कि हालांकि वह ग्लोबल रिसर्च सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन ऐसी साझेदारियों को रिसर्च और इनोवेशन के व्यापक उद्देश्यों का समर्थन करना चाहिए। संस्थान का यह एक्शन राष्ट्री सुरक्षा चिंताओं के बीच इंटरनेशनल एकेडमिक संबंधों का रिवैल्यूएशन करने की व्यापक प्रवृत्ति का हिस्सा है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने भी तोड़े संबंध

आईआईटी रुड़की के अलावा, आज लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपने सारे एमओयू तुर्की और अजरबैजान के साथ खत्म कर दिए। यूनिवर्सिटी ने हाल के भारत-पाकिस्तान के घटनाक्रमों में इन देशों द्वारा पाकिस्तान का समर्थन दिए जाने का हवाला देते हुए, तुर्की और अज़रबैजान के संस्थानों के साथ 6 शैक्षणिक साझेदारियों को औपचारिक रूप से खत्म कर दिया है।

जेएनयू और जामिया ने भी तोड़ो एमओयू

इससे पहले जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू ने इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ अपने सभी एमओयू तोड़ दिए और कहा कि वह इस वक्त राष्ट्र के साथ खड़ा है। यूनिवर्सिटी ने बताया कि फरवरी में 3 साल की अवधि के लिए साइन किए इस एमओयू का उद्देश्य कल्चर्र रिसर्च और छात्रों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना था। इसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भी तुर्की यूनिवर्सिटीज के साथ अपने सभी एकेडमिक समझौतों को रद्द कर दिया।

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई नीट यूजी रिजल्ट पर रोक, जानें क्या है ये पूरा माजरा
दिल्ली-एनसीआर में बच्चों की मौज, 17 मई से प्राइवेट स्कूलों में शुरू हो रहे समर वेकेशन

 

 

Latest Education News