A
Hindi News एजुकेशन KVS Admission 1st class: कब शुरू होगा केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

KVS Admission 1st class: कब शुरू होगा केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

KVS Admission 1st class: केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS) की तरफ से कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया कभी भी शुरु की जा सकती है। हालांकि, अभी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि केवी में एडमिशन प्रोसेस कब शुरू किया जाएगा।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

KVS Admission 1st class: केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS) की तरफ से कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया कभी भी शुरु की जा सकती है। बता दें कि एप्लीकेशन पोर्टल को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, जिन अभिभावकों को अपने बच्चे का एमिशन केंद्रीय विद्यालय(KV) में कराना है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि Kendriya vidyalaya(class-1) में एडमिशन प्रोसेस कब शुरू किया जाएगा।

इस प्रोसेस के जरिए देश भर के 1252 केवीएस स्कूलों में करीब 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का फर्स्ट क्लास में दाखिला किया जाएगा। प्रोसेस शुरू होने के बाद अभिभावक नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

ऐसे करना होगा आवेदन

  • सबसे पहले अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप  KVS Class 1 Admission 2023 के रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • फिर अभिभावक सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद 'आगे बढ़ें' के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद अभिभावक अपने बच्चे का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जानकारी भरकर सबमिट करेंगे।
  • एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।  
  • आखिरी में उसका एक प्रिंट लेकर अपने पास रख लें।

क्या है एज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
जो पेरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन(2023-2024) केंद्रीय विद्यालय(KV- Kendriya Vidyalaya) में कराने की इच्छा रखते हैं, तो उनको  KVS का एज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पता होना बेहद आवश्यक है। केंद्रीय विद्यालय(KV) में क्लास-1 यानी फर्स्ट क्लास में दाखिला लेने के लिए बच्चे की उम्र 5 साल से 7 साल तक होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Kendriya vidyalaya में एडमिशन लेने के लिए क्या है एज एलिजिबिलिटी? यहां पढ़ें पूरी डिटेल
कभी सोचा है कि रात में पेड़-पौधों के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए? जानें इसकी वजह

Latest Education News