A
Hindi News एजुकेशन मेघालय में 21 सितंबर से आंशिक रूप से खुलेंगे स्कूल

मेघालय में 21 सितंबर से आंशिक रूप से खुलेंगे स्कूल

कोरोना वायरस महामारी के कारण मेघालय में पिछले करीब छह महीने से बंद स्कूल अगले सप्ताह आंशिक रूप से खोले जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री लाहमेन रिंबुई ने शुक्रवार को बताया कि नौंवी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे

<p>Meghalaya to partially open school from September 21</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Meghalaya to partially open school from September 21

शिलांग। कोरोना वायरस महामारी के कारण मेघालय में पिछले करीब छह महीने से बंद स्कूल अगले सप्ताह आंशिक रूप से खोले जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री लाहमेन रिंबुई ने शुक्रवार को बताया कि नौंवी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे ताकि वे शिक्षकों से मिलकर अपनी शंकाएं दूर कर सकें। इस दौरान कोई नियमित कक्षाएं नहीं होंगी। रिंबुई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ स्कूल 21 सितंबर से आंशिक रूप से खोले जाएंगे ताकि छात्र अपने शिक्षकों से मिल विभिन्न विषयों से जुड़ी शंकाएं दूर कर पाएं।

कोई नियमित कक्षाएं नहीं होंगी।’’ उन्होंने बताया कि स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में दिशा-निर्देश बृहस्पतिवार को जारी किए गए थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस शैक्षणिक वर्ष के लिए पाठ्यक्रम और शैक्षणिक कैलेंडर को तर्कसंगत बनाया है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डी.पी.वाहलांग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य भर में 30 सितंबर तक स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में "नियमित" कक्षाएं नहीं होंगी।

Latest Education News