A
Hindi News एजुकेशन गाजियाबाद में कल लगेगा सांसद रोजगार मेला, 5 हजार से ज्यादा छात्र होंगे रिक्रूट

गाजियाबाद में कल लगेगा सांसद रोजगार मेला, 5 हजार से ज्यादा छात्र होंगे रिक्रूट

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कल यानी 29 अगस्त को सांसद मेले का आयोजन किया जाएगा। सांसद रोजगार मेले का आयोजन गाजियाबाद के एचआरआईटी कॉलेज में किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - India TV Hindi Image Source : FILE केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कल यानी 29 अगस्त को सांसद मेले का आयोजन किया जाएगा। सांसद रोजगार मेले का आयोजन गाजियाबाद के एचआरआईटी कॉलेज में किया जाएगा। इस मेले के सहारे हजारों छात्रों को रोजगार दिया जाएगा। इस मेले में 200 से ज्यादा कंपनियां छात्रों को रिक्रूट करने के लिए शामिल होंगी। 

5 हजार से ज्यादा छात्रों को रोजगार मिलने की संभावना
गाजियाबाद में कल होने वाले रोजगार मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे और इसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। राज्य सभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल द्वारा अपने अथक प्रयासो द्वारा सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस मेले से 5 हजार से ज्यादा छात्रों को रोजगार पाने का मौका मिलेगा। 

Image Source : Indiatvसांसद रोजगार मेला

इस ससय होगा आयोजन 
मेरठ रोड स्थित एचआरआई टी कालिज कैम्पस 8 किमी स्टोन दिल्ली मेरठ रोड एनएच 58 मोरटा गाजियाबाद में इसका आयोजन किया जाएगा। सांसद मेले का आयोजन कल यानी 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। 

Latest Education News