A
Hindi News एजुकेशन नौकरी AIIMS में एसोसिएट प्रोफेसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

AIIMS में एसोसिएट प्रोफेसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना की तरफ से प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 93 रिक्तियों को भरा जाएगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

AIIMS Patna Recruitment: एम्स में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए  एक बेहद अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना की तरफ से  प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in  पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 15 दिन है। विज्ञापन 23 सितंबर को रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया था। 

वैकेंसी डिटेल 
यह भर्ती अभियान 93 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

  • प्रोफेसर: 33 रिक्तियां
  • एडिशनल प्रोफेसर: 18 रिक्तियां
  • एसोसिएट प्रोफेसर: 22 रिक्तियां
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: 20 रिक्तियां

कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार138300 रुपये से लेकर 220400 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 

आयु सीमा 
सहायक प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 50 वर्ष है। 
एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है। 

एम्स पटना भर्ती 2023 आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है। जबकि, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है। वहीं, PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। 

ये भी पढ़ें: डेथ रेट, जिसे मृत्यु दर भी कहा जाता है, को प्रति हजार लोगों की संख्या के रूप में परिभाषित किया जाता है।
 

 

Latest Education News