A
Hindi News एजुकेशन नौकरी दिल्ली में TGT समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, पांच हजार से ज्यादा है वैकेंसी; पढ़ें हर एक डिटेल

दिल्ली में TGT समेत कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, पांच हजार से ज्यादा है वैकेंसी; पढ़ें हर एक डिटेल

DSSSB Recruitment: अगर आप दिल्ली में नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(TGT), ड्राइंग शिक्षक और एमटीएस पदों पर भर्ती निकाली है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

DSSSB Recruitment: दिल्ली में नौकरी ढूंढ़ रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(TGT), समेत कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शउरू नहीं हुआ है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

कब शुरू होंगे आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस  8 फरवरी से शुरू होगा। वहीं, इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च तक ही आवेदन कर सकेंगे, जो कि लास्ट डेट है। 

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 रिक्ति विवरण 

यह भर्ती अभियान प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(TGT), ड्राइंग शिक्षक और एमटीएस की 5118 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। 

डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद खुद को रजिस्टर करें। 
  • इतना करने के बाद आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं और आवेदन पत्र भरें। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • इसके बाद फॉर्म जमा करें। 
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें। 

ये भी पढ़ें- एक IAS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है और कौन सी सुविधाएं मिलती हैं 
राम मंदिर उद्घाटन से पहले दक्षिण भारत के मंदिर-मंदिर पहुंच रहे पीएम मोदी, रख रहे फलाहार व्रत

Latest Education News