A
Hindi News एजुकेशन नौकरी NHAI में डिप्टी मैनेजर के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है चयन प्रक्रिया

NHAI में डिप्टी मैनेजर के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है चयन प्रक्रिया

NHAI Recruitment 2024: नौकरी की राह देख रहे कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की तरफ से डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NHAI Recruitment 2024: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके फायदेमंद साबित हो सकती है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने डिप्टी मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 है, इच्छुक अभ्यर्थी इस डेट तक अप्लाई कर दें।  

NHAI Recruitment 2024 रिक्ति विवरण 

जानकारी दे दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए यह भर्ती अभियान संगठन में 60 पदों को भरेगा।

NHAI Recruitment 2024 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा (ई.एस.) परीक्षा (सिविल), 2023 में अंतिम योग्यता (लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण) के आधार पर सीधी भर्ती द्वारा।
विज्ञापन की अंतिम तिथि के अनुसार आयु सीमा 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।

NHAI Recruitment 2024 सेलेक्शन प्रक्रिया 

यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा (ई.एस.) परीक्षा (सिविल), 2023 में अंतिम योग्यता (लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण) के आधार पर। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने मीटर की होती है दौड़, जानें 
CBSE Board Exams के एडमिट कार्ड में मिलीं ये गलतियां, तो आ सकती है परीक्षा में बाधा
 

 

Latest Education News