A
Hindi News एजुकेशन नौकरी PNB में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 1 हजार से ज्यादा है वैकेंसी; जानें सैलरी और जरूरी डिटेल्स

PNB में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 1 हजार से ज्यादा है वैकेंसी; जानें सैलरी और जरूरी डिटेल्स

PNB Recruitment: पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। वैकेंसी, सैलरी आदि डिटेल्स जानने के लिए उम्मीदवार नीचे खबर पढ़ सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक में निकली 1 हजार से ज्यादा भर्ती(प्रतीकात्मक फोटो) - India TV Hindi Image Source : FILE पंजाब नेशनल बैंक में निकली 1 हजार से ज्यादा भर्ती(प्रतीकात्मक फोटो)

PNB Recruitment: अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। एक बार शुरू होने के बाद योग्य उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

कब से शुरू होंगे आवेदन 

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी 2024 को समाप्त होगी।

वैकेंसी डिटेल 

यह भर्ती अभियान संगठन में 1025 पदों को भरेगा। इनमें- 

  • ऑफिसर-क्रेडिट: 1000 पद
  • प्रबंधक-विदेशी मुद्रा: 15 पद
  • प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद
  • वरिष्ठ प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद

कितनी मिलेगी सैलरी 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 63840 रुपये से लेकर 78230 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया

चयन, ऑनलाइन लिखित परीक्षा और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार या व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा, जो प्रत्येक पद के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और अवधि 2 घंटे की होगी। पर्सनल इंटरव्यू 50 अंकों का होगा। 

आवेदन शुल्क

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार: रु 50/- + जीएसटी @18% = रु 59/- (केवल डाक शुल्क)
  • अन्य श्रेणी के उम्मीदवार: रु 1000/- + जीएसटी @18% = रु 1180/-

भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टर कार्ड), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट या यूपीआई का उपयोग करके स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कितने मीटर की होती है दौड़, जानें

क्या सूरजकुंड मेला छात्रों के लिए मुफ्त है? जानें 

 

 

Latest Education News