A
Hindi News एजुकेशन नौकरी RPSC RAS Mains भर्ती परीक्षा की नई तिथियां घोषित, यहां जानें किन तारीखों पर होगा एग्जाम

RPSC RAS Mains भर्ती परीक्षा की नई तिथियां घोषित, यहां जानें किन तारीखों पर होगा एग्जाम

RPSC RAS Mains Exam Dates Out: आरपीएससी आरएएस मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आरपीएससी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

RPSC RAS Mains Exam Dates Out: आरपीएससी आरएएस मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस संबंध एक नोटिस जारी किया गया है। आरपीएससी ने बीते कल यानी 23 जनवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in जारी किए गए एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि आरएएस मुख्य भर्ती परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

नोटिस में कहा गया है, "माननीय पूर्ण आयोग की दिनांक 23.01 की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2023 का आयोजन, जो दिनांक 27.01.2024 (शनिवार) एवं 28.01.2024 (रविवार) को होन वाला था, स्थगित कर दिया गया है। उक्त परीक्षा अब 20.07.2024 (शनिवार) और 21.07.2024 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।"

कितने पदों पर होनी है भर्ती 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 905 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- 

  • राजस्थान राज्य सेवा परीक्षा के लिए 424 पद 
  • राजस्थान अधीनस्थ सेवा के लिए 481 पद

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RPSC RAS Mains Exam 2023 का आयोजन 20, 21 जुलाई 2024 को किया जाएगा । आमतौर पर, आरपीएससी एडमिट कार्ड परीक्षा से 10-15 दिन पहले जारी किए जाते हैं। इसलिए, आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड 2024 जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि एडमिट कार्ड को कब जारी किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: इस साल हम कौन सा गणतंत्र दिवस मनाएंगे, 74वां या 75वां?

 

 

Latest Education News