A
Hindi News एजुकेशन नौकरी SAIL Recruitment 2024: ऑपरेटर कम टेक्नीशियन पदों पर निकली भर्ती, जानें वैकेंसी और जरूरी डिटेल

SAIL Recruitment 2024: ऑपरेटर कम टेक्नीशियन पदों पर निकली भर्ती, जानें वैकेंसी और जरूरी डिटेल

SAIL Recruitment 2024: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती निकाली है। पात्रता मापदंड, वैकेंसी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार नीचे खबर पढ़ सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SAIL Recruitment 2024: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in र जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2024 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस डेट तक अप्लाई कर दें। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 314 पदों को भरा जाएगा। 

पात्रता मापदंड

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/इंजीनियरिंग में तीन साल (पूर्णकालिक) डिप्लोमा के साथ मैट्रिक होना चाहिए ।
  • आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 मार्च 2024 को 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी
  • संबंधित विषय में ज्यादा जानाकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क 

अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ​ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

SAIL Recruitment 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - cell.co.in पर जाएं। 
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ऑपरेटर कम टेक्नीशियन पदों के अप्लाई टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और सबमिट कर दें।
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें। 

ये भी पढ़ें- भारत और चीन के बीच कौन सी सीमा रेखा है? 
 

Latest Education News