A
Hindi News एजुकेशन नौकरी Railway Recruitment: दक्षिणी रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कितना मिलेगा वेतन

Railway Recruitment: दक्षिणी रेलवे में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कितना मिलेगा वेतन

Railway Recruitment: अगर आप रेवले में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबक आपके लिए ही है। दक्षिणी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत स्पोर्ट्स पर्सन की भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवदेन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Southern Railway Recruitment: रेलवे में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दक्षिणी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत स्पोर्ट्स पर्सन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को 28 अक्टूबर 2023 से शुरू कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी दक्षिणी रेलवे, रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक साइट rrcmas.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। 

लास्ट डेट
जारी की गई नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए इस भर्ती के लिए आवेदन करने  की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2023 है। 

वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 46 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी, 2024 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं। 

किस पे स्केल पर मिलेगी सैलरी 
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार लेवल 1 - लेवल 5 के तहत वेतन मिलगा। 

आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी/अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500/- है। जबाकि, एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी/अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों और ईडब्ल्यूएस से संबंधित उम्मीदवारों के लिए ₹250/- है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार दक्षिणी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एक ऐसा देश, जहां सिर्फ मुस्लिमों को ही मिलती है नागरिकता

AIIMS में निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी 

 

Latest Education News