A
Hindi News एजुकेशन नौकरी UKPSC RO/ARO 2023 Recruitment: इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कब है एग्जाम

UKPSC RO/ARO 2023 Recruitment: इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कब है एग्जाम

UKPSC RO/ARO 2023 Recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UKPSC RO/ARO 2023 Recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख जारी कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक यूकेपीएससी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का प्रवेश पत्र मंगलवार, 5 दिसंबर को जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार यूकेपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यूकेपीएससी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 परीक्षा 17 दिसंबर को 13 जिलों के 20 शहरों में आयोजित होने वाली है।

जानें कैसे करें डाउनलोड

  • आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
  • सबसे पहले  आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। 
  • फिर एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें। 

ये भी पढ़ें- BPSC 69th Main exam 2023: इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, इतने पदों पर होगी भर्ती
NLC में ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है सेलेक्शन प्रोसेस
 

Latest Education News