A
Hindi News एजुकेशन नौकरी UP Police Constable Recruitment 2023: आज से शुरू हो रहे आवेदन, आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

UP Police Constable Recruitment 2023: आज से शुरू हो रहे आवेदन, आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की तरफ से आज यानी 27 दिसंबर 2023 से कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

आज से शुरू हो रहे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन - India TV Hindi Image Source : FILE आज से शुरू हो रहे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन

UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की तरफ से आज यानी 27 दिसंबर 2023 से कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जानकारी दे दें कि इस भर्ती में छात्रों द्वारा आयु सीमा की छूट को लेकर की जा रही मांग में योगी सरकार की तरफ से राहत भरी खबर आई है। सरकार ने इस पुलिस भर्ती में सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दे दी है।  

कब है लास्ट डेट 

इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार योग्य उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 16 जनवरी 2024 तक ही आवेदन कर सकेंगे, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 60244 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • अनारक्षित: 24102 पद
  • ईडब्ल्यूएस: 6024 पद
  • ओबीसी: 16264 पद
  • अनुसूचित जाति: 12650
  • अनुसूचित जनजाति: 1204 पद

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

  • जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से कक्षा 10 या कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- भारत का एक ऐसा स्कूल जो फीस में रुपये नहीं बल्कि ये चीज लेता है
 

 

Latest Education News