A
Hindi News एजुकेशन NCHM JEE 2024 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

NCHM JEE 2024 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

NCHM JEE 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई-2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NCHM JEE 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई-2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। वहीं, उम्मीदवार 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आवेदन पत्र के विवरण में सुधार कर सकते हैं।

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एनसीएचएम जेईई-2024) 11 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एनसीएचएम जेईई 2024 पात्रता मानदंड

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की 10+2 प्रणाली या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को अर्हक परीक्षा में अध्ययन के विषय (कोर/वैकल्पिक/कार्यात्मक) के रूप में अंग्रेजी उत्तीर्ण होना चाहिए।

एनसीएचएम जेईई 2024 आवेदन शुल्क

केंद्रीय सूची के अनुसार सामान्य (यूआर) / ओबीसी- (एनसीएल) के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। सामान्य ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹700 है। अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) / पीडब्ल्यूडी और तीसरे लिंग के उम्मीदवारों के लिए, आवेदन शुल्क ₹450 है।

NCHM JEE 2024 कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर, “एनसीएचएम पंजीकरण / लॉगिन के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें। 
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Direct Link- https://exams.nta.ac.in/NCHM/

ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं जयंत चौधरी 
 

 

Latest Education News