A
Hindi News एजुकेशन NEET PG 2024 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

NEET PG 2024 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

NEET PG 2024 Registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से नीट पीजी 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

शुरू हुए नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन - India TV Hindi Image Source : FILE शुरू हुए नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

NEET PG 2024: नीट पीजी के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस ने आज यानी 16 अप्रैल 2024 को नीट पीजी(NEET PG 2024) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार एनईईटी-पीजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर natboard.edu.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार नीट पीजी 2024 के लिए आवेदन करने का लास्ट डेट 6 मई 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें। 

कैसे करें अप्लाई

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं। 
  • इसके बाद 'नीट पीजी 2024' टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 'नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अन्य विवरण भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

डायरेक्ट लिंक- cdn3.digialm.com//EForms/configuredHtml/1815/88570/Index.html

क्या है अप्लाई करने की योग्यता 

उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से संबद्ध विश्वविद्यालय द्वारा जारी एमबीबीएस डिग्री या अनंतिम एमबीबीएस पास डिग्री होनी चाहिए। मेडिकल स्नातकों के पास एमसीआई या राज्य मेडिकल काउंसिल (एसएमसी) द्वारा जारी स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कितना है आवेदन शुल्क 

इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित उम्मीदवारों को नीट पीजी पंजीकरण 2024 को पूरा करने के लिए 3,500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) आवेदकों को 2,500 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है।

कब आयोजित होगी परीक्षा 

शेड्यूल के मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET PG 2024 23 जून को आयोजित किया जाएगा।

कब खुलेगी करेक्शन विंडो 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार NEET PG के आवेदन  में सुधार के लए करेक्शन विंडो 10 मई को खोली जाएगी, जो 16 मई 2024 तक चलेगी। NEET PG परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 जून को जारी किया जाएगा। मेडिकल बोर्ड NEET PG परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2024 तक करेगा। 

ये भी पढ़ें- भारत में किस राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी सबसे कम? जानें
 

 

Latest Education News