A
Hindi News एजुकेशन NIOS Board Exam 2021: फीस सब्मिट करने की लास्ट डेट बढ़ी, पढ़ें डिटेल

NIOS Board Exam 2021: फीस सब्मिट करने की लास्ट डेट बढ़ी, पढ़ें डिटेल

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, NIOS बोर्ड परीक्षा 2021 फीस सब्मिट करने की लास्ट डेट को 15 मई, 2021,तक बढ़ा दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक कक्षा 10 और कक्षा 12 पाठ्यक्रमों के लिए जून 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है,

<p>NIOS Board Exam 2021 Last date to pay examination fee...- India TV Hindi Image Source : FILE NIOS Board Exam 2021 Last date to pay examination fee extended till May 15

नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, NIOS बोर्ड परीक्षा 2021 फीस सब्मिट करने की लास्ट डेट को 15 मई, 2021,तक बढ़ा दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक कक्षा 10 और कक्षा 12 पाठ्यक्रमों के लिए जून 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट NIOS, sdmis.nios.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। NIOS बोर्ड परीक्षा 2021 जून 2021 में आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा कार्यक्रम राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा जारी किया जाना बाकी है।

NIOS बोर्ड परीक्षा 2021: यहां कैसे आवेदन करें

  •     NIOS की वेबसाइट पर जाएँ जैसा कि ऊपर साझा किया गया है।
  •     होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
  •     नामांकन संख्या दर्ज करें और लॉगिन करें।
  •     राज्य, पहचान प्रकार चुनें और पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करें।
  •     विषयों और अध्ययन केंद्र का चयन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  •     भुगतान परीक्षा शुल्क करें।
  •     आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।

Latest Education News