A
Hindi News एजुकेशन NITTT 2023 एग्जाम के Admit Card हुए जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

NITTT 2023 एग्जाम के Admit Card हुए जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की तरफ से राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NITTT Admit Card 2023: एनआईटीटीटी परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की तरफ से राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया गया है। जारी किए गए एडमिट कार्ड फरवरी 2023 में होने वाले एग्जाम के हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया हो, वे सभी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च(NITTT)  की ऑफिशियल वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

इन डेट्स में परीक्षा
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एनआईटीटीटी परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को कराया जाएगा। एग्जाम को दो शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा। जहां, पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से शुरू होकर दोपहर 1 बजे चलेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी।

3 घंटे का होगा पेपर
जारी नोटिस के मुताबितक इस परीक्षा में कैंडिडेट्स को 3 घंटे यानी 180 मिनट का समय दिया जाएगा। जिसमें 100 मल्टिपल च्वाइस प्रश्न होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Diamond Crossing जहां चारों तरफ से आती हैं Trains, जानिए ये अजूबा देश में कहां है
JEE Mains Exam 2023: जेईई मेंस एग्जाम को लेकर NTA का आया बड़ा अपडेट, यहां जानें डिटेल्स

Latest Education News