A
Hindi News एजुकेशन NTA SWAYAM July Exam 2023: आवेदन हुए शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

NTA SWAYAM July Exam 2023: आवेदन हुए शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

SWAYAM जुलाई परीक्षा 2023 के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2023 तक है

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SWAYAM जुलाई परीक्षा 2023 के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM जुलाई 2023) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। 

शेड्यूल के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2023 तक है और सफल शुल्क लेनदेन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 तक है। सुधार विंडो 1 नवंबर को खुलेगी और 3 नवंबर, 2023 को बंद हो जाएगी। परीक्षा 30 नवंबर, 1 और 2 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। SWAYAM परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- शिफ्ट 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

एनटीए स्वयं जुलाई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की जांच कर सकते हैं।

  • NTA SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध NTA SWAYAM जुलाई परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹750/- प्रति कोर्स और अतिरिक्त कोर्स के लिए ₹600/- प्रति कोर्स और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ओबीसी के लिए अतिरिक्त कोर्स के लिए ₹500/- प्रति कोर्स और ₹400/- प्रति कोर्स है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीए स्वयं की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पुलिस इंस्पेक्टर को कितनी मिलती है सैलरी
AIIMS रायबरेली भर्ती, आवेदन करने की लास्ट डेट करीब
 

Latest Education News