A
Hindi News एजुकेशन दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी

दिल्ली सरकार के करीब 1,000 शारीरिक शिक्षा अध्यापकों को ''शारीरिक साक्षरता'' पर पांच दिन तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

<p>Physical training teachers of Delhi government schools...- India TV Hindi Image Source : PTI Physical training teachers of Delhi government schools will be given online training

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के करीब 1,000 शारीरिक शिक्षा अध्यापकों को ''शारीरिक साक्षरता'' पर पांच दिन तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिसोदिया ने प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद के खेल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

सिसोदिया ने अध्यापकों से कहा, ''बीते कुछ साल में आप सभी ने हमारे छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोविड-19 के दौरान आपकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि हमारे छात्र अपने घरों में हैं। इससे सभी छात्रों के शारीरिक विकास पर प्रभाव पड़ा है।''

उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा ऐसा ज्ञान है, जिसकी हमें पूरी जिंदगी 24 घंटे सातों दिन जरूरत होती है।सिसोदिया ने कहा, ''शारीरिक और मानसिक विकास एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। आज जब हमारे बच्चे बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तब शारीरिक साक्षरता के विषय पर काम करना वक्त की जरूरत बन गया है। इससे छात्रों को अपने शरीर के बारे में जानने में मदद मिलेगी और वे अपनी अच्छी सेहत के लिए शारीरिक गतिविधियों में शामिल होंगे।''

Latest Education News