A
Hindi News एजुकेशन राजस्थान में 13 लाख बेरोजगारों के लिए बुरी खबर! बोर्ड ने स्थगित की ये बड़ी परीक्षा

राजस्थान में 13 लाख बेरोजगारों के लिए बुरी खबर! बोर्ड ने स्थगित की ये बड़ी परीक्षा

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे साढ़े 13 लाख बेरोजगारों को बड़ा झटका लगा है।

<p>राजस्थान में सरकारी...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे साढ़े 13 लाख बेरोजगारों को बड़ा झटका लगा है। 

जयपुरः राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे साढ़े 13 लाख बेरोजगारों को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जनवरी में होने जा रही पटवारी चयन परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है। 10 जनवरी 17 जनवरी और 24 जनवरी को 3 दिनों तक छह चरणों में आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा अब इन निर्धारित तारीखों पर नहीं होगी। नई तारीखों की घोषणा जल्द होने की संभावना है। हालांकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा को स्थगित करने के पीछे प्रशासनिक कारण बताए हैं।

बता दें कि पटवारी के पदों के लिए 4421 पदों पर कर्मचारी चयन बोर्ड ने आवेदन मंगाए थे। इन रिक्तियों के लिए 13 लाख 49 हजार 321 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। पहले यह परीक्षा अप्रैल या मई 2020 में आयोजित होनी थी। लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा में करीब 10 महीने की देरी हुई। इसके बाद14 दिसंबर को ही परीक्षाओं को लेकर तिथियों का ऐलान किया गया था। 10 जनवरी को दो पारियों में 17 जनवरी को दो पारियों में और 24 जनवरी को दो पारियों में अल्फाबेट के हिसाब से बोर्ड की ओर से परीक्षा का टाइम टेबल तय किया गया था।

इन तिथियों पर आयोजित होनी थी पटवार भर्ती परीक्षा

  • A से C तक के अभ्यर्थियों की 10 जनवरी 8.30 बजे से 11.30 बजे तक
  • D से J तक के अभ्यर्थियों की 10 जनवरी 2.30 बजे से 5.30 बजे तक
  • K से M तक के अभ्यर्थियों की 17 जनवरी 8.30 बजे से 11.30 बजे तक
  • N से Q तक के अभ्यर्थियों की 17 जनवरी को 2.30 बजे से 5.30 बजे तक
  • S से U तक के अभ्यर्थियों की 24 जनवरी को 8.30 बजे से 11.30 बजे तक
  • R और V से J तक के अभ्यर्थियों की 24 जनवरी को 2.30 बजे से 5.30 बजे तक

वेबसाइट से हटाई जानकारी 

बता दें कि मंगलवार को ही कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्रों के दिशा निर्देश संबंधित गाइडलाइन वेबसाइट पर जारी की गई थी। लेकिन महज आधे घंटे में ही बोर्ड की ओर से इन दिशानिर्देशों को हटा लिया गया था। जिसके बाद ही बोर्ड के जानकार सूत्रों ने परीक्षा स्थगित होने की आशंका जताई थी और शाम होते होते कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया।

Latest Education News