A
Hindi News एजुकेशन #RashtriyaBalPuraskar: कर्नाटक के इस छात्र ने किया खेती से जुड़ा आविष्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित

#RashtriyaBalPuraskar: कर्नाटक के इस छात्र ने किया खेती से जुड़ा आविष्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 32 बच्चों से संवाद किया।

<p>RashtriyaBalPuraskar This student from Karnataka did...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE RashtriyaBalPuraskar This student from Karnataka did farming invention, PM Narendra Modi honored

नई दिल्ली। पीएम  नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 32 बच्चों से संवाद किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों से सवांद करते हुए कहा  कि, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बच्चों को तकनीकों को बढ़ावा देने, शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं के लिए दिया जाता है। 

पीएम मोदी ने आगे कहा, आपको इस सफलता की खुशी में खो नहीं जाना है। जब आप यहां से जाएंगे तो लोग आपकी खूब तारीख करेंगे। लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ये तारीफ आपके कर्म के कारण है। तारीफ में भटककर यदि आप रुक गए तो ये तारीफ आपके लिए बाधा बन सकती है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 32 बच्चों मे से एक छात्र हैं कर्नाटक के राकेश कृष्ण, जिन्हें इनोवेशन के लिए पुरस्कार मिला । राकेश कृष्ण ने व्यवस्थित खेती के लिए एक बहुउद्देशीय बीज बुआई मशीन “SEEDOGRAPHER” का आविष्कार किया है। वह क्वांटम तथा आणविक भौतिकी के क्षेत्र में एक आविष्कारक बनने का इरादा रखते हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने राकेश से सवांद करते हुए कहा कि आपने इतने कम उम्र में किसानों के लिए इनोवेशन करके उनकी बड़ी समस्या का समाधान निकाला है. इस पर राकेश कृष्णन ने अपने इनोवेशन के बारे मे बताया कि इससे किसान खेत से जुड़े हर काम को एक साथ तक सकता है।

Latest Education News