A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Calcutta University Result 2019: बीए, बीएससी सेमेस्टर I ऑनर्स परिणाम हुए जारी, ऐसे करें चेक

Calcutta University Result 2019: बीए, बीएससी सेमेस्टर I ऑनर्स परिणाम हुए जारी, ऐसे करें चेक

कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 2019 सीबीसीएस परीक्षाओं के लिए बीए, बीएससी सेमेस्टर I ऑनर्स परिणाम घोषित किया है। परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट - wbresults.nic.in पर आज, 23 सितंबर, 2020 को परिणाम जारी कर दिए हैं।

<p>Calcutta University, CU Result 2019 Declared</p>- India TV Hindi Image Source : FILE Calcutta University, CU Result 2019 Declared

कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 2019 सीबीसीएस परीक्षाओं के लिए बीए, बीएससी सेमेस्टर I ऑनर्स परिणाम घोषित किया है। परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट - wbresults.nic.in पर आज, 23 सितंबर, 2020 को परिणाम जारी कर दिए हैं। ऑनर्स के साथ, जनरल और मेजर परीक्षा 2019 के परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं और अब ऑनलाइन उपलब्ध है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट परजाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

कलकत्ता यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2020: कैसे चेक करें

  •     आधिकारिक परिणाम वेबसाइट wbresults.nic.in B.A./B.Sc पर जाएं। सेमेस्टर- I (ऑनर्स / जनरल / मेजर) परीक्षा, 2019 (CBSC के तहत) लिंक।
  •     कलकत्ता विश्वविद्यालय के लिए एक नई विंडो B.A/B.Sc। सेमेस्टर- I (ऑनर्स / जनरल / मेजर) परीक्षा, 2019 (CBSC के तहत) परिणाम खुल जाएगा।
  •     दिए गए स्थान में अपना रोल नंबर दर्ज करें और अपने परिणाम देखने के लिए सबमिट करें

B.Com ऑनर्स और जनरल के लिए परिणाम पहले ही विश्वविद्यालय जारी किया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणामों की ऑनलाइन चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेजें। लॉकडाउन और महामारी की स्थिति के कारण परिणामों में देरी हुई है।

Latest Education News