A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE Board Result: 12वीं के रिजल्ट में पहले स्थान पर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय का प्रदर्शन भी शानदार

CBSE Board Result: 12वीं के रिजल्ट में पहले स्थान पर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय का प्रदर्शन भी शानदार

इस परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट दिल्ली के सरकारी स्कूलों से बेहतर रहा है। यही नहीं प्राइवेट स्कूलों का प्रदर्शन भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों से बेहतर रहा है।

CBSE Board Class 12th Result Jawahar Navodaya Vidyalaya at first place in 12th result performance of- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE 12वीं के रिजल्ट में पहले स्थान पर नवोदय विद्यालय

CBSE Board Class 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई के कक्षा 12वीं परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट को परीक्षार्थी अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्र 12वीं कक्षा के रिजल्ट को अधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर व अन्य माध्यमों से भी डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्रों को अनहेल्दी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए सीबीएसई द्वारा किसी को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान नहीं दिया जाएगा और न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट दिल्ली के सरकारी स्कूलों से बेहतर रहा है। यही नहीं प्राइवेट स्कूलों का प्रदर्शन भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों से बेहतर रहा है।

इन स्कूलों का शानदार प्रदर्शन

- सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी है. जवाहर नवोदय विद्यालय को 97.51 फीसदी छात्र पास हुए।
- Central Tibetan School Administration के कुल 96.77 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं।
- केंद्रीय विद्यालय के 92.51 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
- निजी स्कूलों के 87.95 फीसदी छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं। 
- अर्ध सरकारी स्कूलों के 87.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
- सरकारी स्कूलों को 83.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

CBSE Board 12th Board Result 2023: कैसे चेक करें रिजल्ट

- रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को पहले अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर CBSE Board Class 12th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
- सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसे डाउनलोड या प्रिंट कर अपने पास रख लें।

Latest Education News