A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स DU पीजी में एडमिशन के लिए आज चौथी लिस्ट करेगा जारी, ऐसे करें चेक

DU पीजी में एडमिशन के लिए आज चौथी लिस्ट करेगा जारी, ऐसे करें चेक

DU पीजी में एडमिशन के लिए आज चौथी लिस्ट जारी करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वे लिस्ट जारी होने पर चेक कर सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी 21 दिसंबर, 2022 को डीयू पीजी 2022 चौथी सूची जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने पोस्टग्रेजुएट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in के माध्यम से चौथी लिस्ट देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू होगी और 23 दिसंबर, 2022 को बंद होगी। विभाग / कॉलेज 22 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2022 तक चौथी / स्पॉट एडमिशन लिस्ट के खिलाफ आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिशन को वेराफाई और अप्रूव कर सकते हैं। ध्यान दें कि चौथे एडमिशन के खिलाफ पेमेंट लिस्ट 25 दिसंबर 2022 तक है।

DU PG 2022 fourth list के लिए ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से सूची की जांच कर सकते हैं।

सबसे पहले UOD की आधिकारिक साइट entry.uod.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध डीयू पीजी प्रवेश 2022 चौथी सूची पर क्लिक करें।
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार सूची की जांच कर सकते हैं।
पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

Latest Education News