A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स DU UG Admissions 2022 का दूसरा स्पॉट शेड्यूल जारी, जानें रजिस्ट्रेशन डेट

DU UG Admissions 2022 का दूसरा स्पॉट शेड्यूल जारी, जानें रजिस्ट्रेशन डेट

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने UG एडमिशन 2022 के लिए राउंड 2 के लिए स्पॉट शेड्यूल जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO (PTI) दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने DU UG एडमिशन का दूसरे राउंड के लिए स्पॉट शेड्यूल जारी कर दिया है। ये स्पॉट राउंड 2 शेड्यूल दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, स्पॉट राउंड 2 के लिए रिक्त सीटों की घोषणा 28 नवंबर 2022 को कर दी जाएगी। नए राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 29 नवंबर से शुरू होगा और 30 नवंबर, 2022 को समाप्त होगा। अलॉटमेंट लिस्ट 2 दिसंबर 2022 को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 3 दिसंबर से 4 दिसंबर, 2022 तक अलॉटमेंट सीट को एक्सेप्ट कर सकते हैं।

कॉलेज इन तारीखों को तक कर सकते हैं वेरीफिकेशन

कॉलेज 3 दिसंबर से 5 दिसंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदनों का वेरीफिकेशन और अप्रूव कर सकते हैं और उम्मीदवारों द्वारा एडमिशन फीस के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तारीख 6 दिसंबर तक है।

इन उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

यूनिवर्सिटी उन उम्मीदवारों को अनुमति देगा जिन्होंने सीएसएएस 2022 के लिए आवेदन किया था, लेकिन स्पॉट राउंड 2 की घोषणा की तारीख पर किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला। ऐसे उम्मीदवारों को राउंड 2 स्पॉट पर विचार करने के लिए अपने डैशबोर्ड के माध्यम से स्पॉट एडमिशन 2 का विकल्प चुनना होगा। ध्यान दें कि 28 नवंबर 2022 को शाम 4 बजे तक एडमिशन ले चुके सभी अभ्यर्थियों के एडमिशन स्वतः लॉक हो जायेंगे और ऐसे अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश वापस लेने की अनुमति नहीं होगी।

ऑफिशियल शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें

Latest Education News