A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPSC में 2nd टॉपर डेली कितने घंटे पढ़ाई करती थी, बताई कैसे हासिल की सफलता

UPSC में 2nd टॉपर डेली कितने घंटे पढ़ाई करती थी, बताई कैसे हासिल की सफलता

UPSC CSE 2nd Topper Garima Lohia: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आज जारी किए गए यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2022 फाइनल रिजल्ट टॉप 5 में लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। UPSC में दूसरे स्थान पर अपना परचम लहराना वाली गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की रहने वाली हैं।

UPSC में 2nd टॉपर गरिमा लोहिया- India TV Hindi Image Source : FILE/SOCIAL MEDIA UPSC में 2nd टॉपर गरिमा लोहिया

UPSC CSE 2nd Topper Garima Lohia: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आज जारी किए गए यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2022 फाइनल रिजल्ट टॉप 5 में लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। इसमें पहले स्थान पर इशिता किशोर ने बाजी मारी, वहीं दूसरे स्थान का खिताब गरिमा लोहिया ने अपने नाम किया। UPSC में दूसरे स्थान पर अपना परचम लहराना वाली गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की रहने वाली हैं। 

UPSC CSE की सेकेंड टॉपर ने अपनी इस सफलता के मंत्र को भी साझा किया है । UPSC 2nd टॉपर ने बताया  कि उन्होंने घर पर रहकर पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि वे रात में 9 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक पढ़ती थी क्योंकि उस समय कोई बाधा नहीं आती थी, बहुत शांति रहती थी। उन्होंने बताया कि आप 24 घंटों में पढ़ने के लिए उस समय को चुनें जिस टाइम आप कंफर्टेबल हों,जब कोई डिस्टरबेंस न हो। उन्होंने कहा कि घर पर रहकर पढ़ने का बहुत एडवांटेज होते हैं, आपका टाइम कम वेस्ट होता है और आपको लगातार मोटिवेशनल मिलता रहता है।  

वहीं, इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप करके पहले नंबर का  खिताब अपने नाम किया है। इशिता किशोर अर्थशास्त्र में स्नातक हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। वहीं, इशिता ने अपना 12th एयर फोर्स बाल भारती स्कूल, नई दिल्ली से कॉमर्स स्ट्रीम में पूरी की है। 

ये भी पढ़ें- कौन हैं UPSC में टॉप करने वालीं इशिता किशोर? कॉर्पोरेट वर्ल्ड में भी कर चुकी हैं काम

Latest Education News