A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स IBPS SO main results 2020: नतीजे हुए घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

IBPS SO main results 2020: नतीजे हुए घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विशेषज्ञ अधिकारियों की मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित किए।

<p>IBPS SO main results 2020 declared at ibps.in steps to...- India TV Hindi Image Source : FILE IBPS SO main results 2020 declared at ibps.in steps to check here

IBPS SO main results 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विशेषज्ञ अधिकारियों की मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित किए। उम्मीदवार जो IBPS SO मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे 10 फरवरी, 2021 को या उससे पहले ibps.in पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान ने 24 जनवरी 2021 को SO मुख्य परीक्षा आयोजित की थी।

IBPS SO मुख्य परिणाम 2020 कैसे जांचें:

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो पढ़ता है, main ऑनलाइन मुख्य परीक्षा स्कोरकार्ड CRP SP-X ’डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
  • एक नया लॉगिन पृष्ठ डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन लॉगिन में कुंजी
  • IBPS SO मुख्य परिणाम 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाएंगे
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

Latest Education News