A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स MP Board 10th, 12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे कब आएंगे? ये है चेक करने का तरीका

MP Board 10th, 12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे कब आएंगे? ये है चेक करने का तरीका

इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी और मार्च महीने में हुई थी। इसलिए स्टूडेंट्स ये उम्मीद कर सकते हैं कि अप्रैल या मई में रिजल्ट जारी हो सकते हैं।

MP Board 10th, 12th Result 2022- India TV Hindi Image Source : MPBSE.NIC.IN MP Board 10th, 12th Result 2022

Highlights

  • मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे जल्द
  • 10 अप्रैल 2022 को जारी हो सकते हैं रिजल्ट, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
  • एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी और मार्च में हुई थी

MP Board 10th, 12th Result 2022 LIVE: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट्स का इंतजार स्टूडेंट्स काफी समय से कर रहे हैं। हालांकि अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये रिजल्ट्स 10 अप्रैल 2022 को जारी हो सकते हैं। हालांकि ये केवल एक संभावित तारीख है और अभी रिजल्ट्स की आधिकारिक तारीख का कोई ऐलान नहीं हुआ है। 

बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी और मार्च महीने में हुई थी। इसलिए स्टूडेंट्स ये उम्मीद कर सकते हैं कि अप्रैल या मई में रिजल्ट जारी हो सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मार्च के आखिरी हफ्ते तक 50 प्रतिशत कापियों का मूल्यांकन पूरा नहीं हुआ था। मूल्यांकन पूरा होगा के बाद ही रिजल्ट जारी हो सकेगा। 

इस बार पूरे प्रदेश में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट्स देखने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट  mpbse.nic.in और  mpresults.nic.in पर विजिट करना होगा। ये परीक्षा करीब 3,586 केंद्रों पर आयोजित हुई थी, जिसमें 287 केंद्र संवेदनशील और 357 केंद्र अति संवेदनशील माने गए थे। 

MP Board 10th, 12th Result 2022 - कैसे चेक करें रिजल्ट 

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- मेन पेज पर IMPORTANT ALERTS नाम के सेक्शन जाएं।
स्टेप 3- कक्षा 10वीं या मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद रोल नंबर और जन्म तिथि भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।

Latest Education News