A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स NEET Result 2020 Date: जानिए कब जारी होंगे नीट परीक्षा के नतीजे, यहां से कर सकेंगे चेक रिजल्ट

NEET Result 2020 Date: जानिए कब जारी होंगे नीट परीक्षा के नतीजे, यहां से कर सकेंगे चेक रिजल्ट

नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट, NEET 2020 के नतीजे जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा घोषित किए जाएंगे। इस साल, NEET 2020 के लिए 3,800 केंद्रों पर आयोजित कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए। N

<p>NEET Result 2020 Date</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE NEET Result 2020 Date

NEET Result 2020:  नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट, NEET 2020 के रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस साल, NEET 2020 के लिए 3,800 केंद्रों पर आयोजित कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत शामिल हुए। NTA द्वारा NEET रिजल्ट 2020 जारी करने के बाद, सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, एनटीए नीट 2020 परिणाम 12 अक्टूबर तक घोषित किए जाएंगे।

NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को कोविद -19 महामारी के बीच आयोजित की गई थी। इसके अलावा, NEET UG आंसर की 2020 26 सितंबर को जारी की गई थी। NEET 2020 के इच्छुक उम्मीदवार आंसर की को 29 सितंबर तक चुनौती दे सकते हैं। छात्रों की सुरक्षा के लिए, विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा मुफ्त परिवहन और आवास की घोषणा की गई थी।

NEET Result 2020: आप कैसे स्कोर @ ntaneet.nic.in देख सकते हैं

  • NTA NEET 2020 की आधिकारिक वेबसाइट: ntaneet.nic.in पर जाएं
  •  मेनपेज पर उस लिंक को खोजें जो "NEET (UG) - 2020 परिणाम" कहता है
  •  अपना नीटआवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें
  •  वही सबमिट करने पर, आपके परिणाम NTA NEET वेबपेज पर प्रदर्शित होंगे
  •  परिणाम डाउनलोड करें और उसी का प्रिंट आउट लें

NEET परिणाम 2020: प्रवेश प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों की एक अखिल भारतीय मेरिट सूची NEET (UG) की मेरिट सूची में अखिल भारतीय रैंक के आधार पर तैयार की जाएगी - 2020 और उम्मीदवारों को मौजूदा आरक्षण नीति के साथ ही उक्त सूची से स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। ।

 

Latest Education News