A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स TN 12th revaluation result 2020 : तमिलनाडु 12वीं पुनर्मूल्यांकन के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

TN 12th revaluation result 2020 : तमिलनाडु 12वीं पुनर्मूल्यांकन के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर कक्षा 12 वीं के पुनर्मूल्यांकन परिणाम 2020 घोषित किए।

<p>tn 12th revaluation result 2020 declared, how to...- India TV Hindi Image Source : PTI tn 12th revaluation result 2020 declared, how to download

नई दिल्ली: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर कक्षा 12 वीं के पुनर्मूल्यांकन परिणाम 2020 घोषित किए। उन उम्मीदवारों के रोल नंबरों की सूची जिनके अंक बदले गए हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। यदि किसी छात्र का रोल नंबर सूची में नहीं आता है, तो इसका मतलब है कि उसके अंक नहीं बदले गए हैं।

जिन छात्रों के रोल नंबर सूची में दिखाई देते हैं, वे अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से अपनी अनंतिम मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। DGE तमिलनाडु ने 16 जुलाई को कक्षा 12 वीं का परिणाम घोषित किया था जिसमें 92.3% छात्रों ने परीक्षा दी थी।

Latest Education News