A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPPSC स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPPSC स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPPSC Staff Nurse Prelims Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं।

जारी हुआ UPPSC स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम - India TV Hindi Image Source : PIXABAY जारी हुआ UPPSC स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम

UPPSC Staff Nurse Prelims Result: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर प्रकाशित कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए डायरेक्ट लिंक के जरिए परिणाम को चेक कर सकते हैं।   

UPPSC Staff Nurse Prelims परिणाम को कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत दिए गए स्टाफ नर्स परीक्षा परिणाम लिंक को खोलें।
  • फिर एक रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी। 
  • इसके बाद तब तक नीचे स्क्रॉल करें जब तक आपको रोल नंबर सूची न दिख जाए।
  • अपने रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम जांचें।

Direct link- https://uppsc.up.nic.in/Open_PDF_DB.aspx?I4PnQ0tBagnM+mICOjAneV+8/5RAeq0p 

स्टाफ नर्स (एलोपैथी) प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर को राज्य के पांच जिलों - गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर और लखनऊ में आयोजित की गई थी। जानकारी दे दें कि परीक्षा 1,555 महिला और 171 पुरुष स्टाफ नर्स रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम में पूछे गए इन दस सवालों के जानें सही जवाब 
 

 

Latest Education News