A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब होंगे जारी, यहां जानें समय

बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब होंगे जारी, यहां जानें समय

इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा दी है और अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। यहां आज हम आपको बताने वाले हैं कि बिहार बोर्ड के रिजल्ट कब जारी हो सकते हैं।

Bihar Board Class 10, 12 exam result 2024- India TV Hindi Image Source : FILE बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब तक होंगे जारी

BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2024: बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। छात्रों को बता दें कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) इस महीने के अंत तक कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट के रिजल्ट और उसके एक सप्ताह बाद कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की संभावना है।

हालांकि, बिहार 10वीं और 12वीं के नतीजों की सही तारीख और समय पर आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है, और बोर्ड इसे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर शेयर किया जाएगा। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा में पूछे गए ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों के आंसर-की जारी कर दी गई है। 12वीं कक्षा के लिए ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी गई है जबकि 10वीं कक्षा के लिए यह खुली है।

इस वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

दोनों परीक्षाओं के ऑनलाइन स्कोरकार्ड biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इसे जांचने के लिए उम्मीदवारों को रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा। हर साल, बीएसईबी इन रिजल्ट्स की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करता है, जिसमें राज्य के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, परीक्षा में जेंडर-वाइस परफार्मेंस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे री-इवैल्यूएशन की प्रक्रिया, कंपार्टमेंट परीक्षा शेयर की जाती है।

पिछले साल इस दिन जारी हुए थे रिजल्ट

बोर्ड टॉपर्स की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए उनका वेरीफाई भी करता है। एक बार टॉपर्स तय हो जाने और रिजल्ट संकलित हो जाने के बाद, तारीख और समय की घोषणा फेसबुक और एक्स पर की जाएगी। जानकारी दे दें कि पिछले साल इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी को खत्म हुई थीं और नतीजे 21 मार्च को घोषित किए गए थे।

BSEB Bihar board 10th, 12th result 2024: ऐसे करें चेक

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार इन चरणों का पालन करके अपने नंबर देख सकते हैं:

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
अब, मैट्रिक (कक्षा 10वीं) या इंटर (कक्षा 12वीं) रिजल्ट लिंक खोलें।
इसके बाद अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें।
अंत में अपने विषयवार नंबर चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:

देश की प्राइवेट यूनिवर्सिटीज दे ध्यान! यूजीसी ने जारी किया अहम नोटिस
एनएमसी ने बनाई मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट, अब बढ़ेगी पीजी कोर्सों के लिए सीटें

 

Latest Education News