A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी स्वास्थ्य मंत्रालय में निकली नौकरियों की भरमार, मिलेगी अच्छी सैलरी

स्वास्थ्य मंत्रालय में निकली नौकरियों की भरमार, मिलेगी अच्छी सैलरी

सरकारी नौकरी की राह देख रहें उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार नौकरी पा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां पढे़ं।

स्वास्थ्य मंत्रालय में निकली वैकेंसी- India TV Hindi Image Source : CGHS.GOV.IN स्वास्थ्य मंत्रालय में निकली वैकेंसी

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए राहत वाली खबर है। केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) में नौकरी करने का सुनहरा अवसर। CGHS ने MTS, फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों को लिए भारी वैकेंसी निकाली है। CGHS ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CGHS की ऑफिशियल वेबसाइट cghs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जल्दी करें इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या- 98

CGHS Recruitment 2022 के लिए क्वालीफिकेशन

LDC- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
MTS- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
नर्सिंग ऑफिसर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा (जीएनएम) / बीएससी (नर्सिंग) डिग्री होनी चाहिए।
फार्मासिस्ट- कक्षा 12वीं (भौतिकी, रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान) / डिप्लोमा / डिग्री (फार्मेसी) पास होना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथि

CGHS Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर है।

उम्मीदवार चाहें तो सीधे इस लिंक cghs.gov.in पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 98 पदों को भरा जाना है।

Latest Education News