A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी इस राज्य में फॉरेस्ट गार्ड समेत इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, पढ़ें वैकेंसी डिटेल

इस राज्य में फॉरेस्ट गार्ड समेत इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, पढ़ें वैकेंसी डिटेल

छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर विभिन्न संवर्ग में 1920 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर विभिन्न संवर्ग में 1920 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें वन एवं वन्य प्राणियों के प्रबंधन एवं संरक्षण को सुदृढ़ करने के लिए वन रक्षकों के 1525 रिक्त पदों की भर्ती की स्वीकृति जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के जरिए किए जाने का फैसला किया गया है। 

इसके साथ ही वन विभाग के प्रशासनिक इकाईयों में विभागीय एवं कार्यालयीन कार्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से सहायक ग्रेड-3 के 187, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 30, शीघ्र लेखक के 34, वाहन चालकों के 144 पद सहित कुल 395 पद शामिल किए गए हैं। 

गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर त्वरित पहल करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कुशल के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा उक्त पदों पर शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के तत्काल बाद इन पदों की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

वन विभाग द्वारा रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं त्वरित गति से करने के उद्देश्य से वनरक्षक, सहायक ग्रेड-3, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, शीघ्रलेखकों के पदों की भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया है।

Report By: Alok Shukla 

ये भी पढ़ें- MHT CET PCB Admit Card: जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
 

 

Latest Education News