A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी पुलिस में नौकरी पाने का है सपना; तो न जानें दें ये मौका; 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली यहां भर्ती

पुलिस में नौकरी पाने का है सपना; तो न जानें दें ये मौका; 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली यहां भर्ती

Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की गई है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को 20 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर निकली भर्ती - India TV Hindi Image Source : FILE छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर निकली भर्ती

Sarkari Naukri: अगर आप पुलिस में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित हो सकती है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। हालांकि, इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अधिसूचना के माध्यम से पुलिस कांस्टेबल पदों की कुल 5,967 रिक्तियां भरी जानी हैं। 

कब शुरू होंगे आवेदन 
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी और 30 नवंबर, 2023 को समाप्त होगी। 

सेलेक्शन प्रोसेस और आवेदन शुल्क 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीएसटी) और दस्तावेज़ सत्यापन पर आधारित होगा। अनारक्षित (यूआर) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को 125 रुपये का भुगतान करना होगा। 

वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 6000 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती प्रक्रिया कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल ट्रेड और अन्य के पदों को भरेगी।

जिला/ यूनिट- नंबर ऑफ पोस्ट्स

  • रायपुर-559
  • भाटापारा - 98
  • धमतरी - 108
  • गरियाबंद - 186
  • महासमुंद - 92
  • पीटीएस, माना, रायपुर - 20
  • रेल रायपुर-181
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर-22
  • माउंट पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर - 48
  • दुर्ग-332
  • बालोद-128
  • बेमेतरा - 110
  • राजनांदगांव - 160
  • कबीरधाम - 120
  • मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी - 228
  • खैरागढ़-छुईखदान - 82
  • गंडई पीटीएस, राजनांदगांव - 20
  • बिलासपुर-168
  • मुंगेली - 139
  • रायगढ़ - 124
  • जांजगीर-चांपा-28
  • शक्ति-101
  • कोरबा - 177
  • गौरेला-पेंड्रा मरवाही - 42
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़-116
  • जशपुर - 106
  • सरगुजा - 79
  • कोरिया - 37
  • बलरामपुर-रामानुजगंज-259
  • सूरजपुर-144
  • मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर - 106
  • पीटीएस, मैनपाट - 39
  • बस्तर-365
  • कोण्डागांव-104
  • कांकेर-133
  • दंतेवाड़ा - 73
  • नारायणपुर-477
  • सुकमा-139
  • बीजापुर - 390

कैसे कर सकेंगे अप्लाई 

  • सबसे पहले cgpolice.gov.in पर लॉग ऑन करें। 
  • इसके बाद 'पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023' लिंक का चयन करें
  • इसके बाद पंजीकरण पूरा करने के लिए आगे बढ़ें और आवेदन पत्र में विवरण भरें
  • फिर विधिवत भरे गए विवरणों की समीक्षा करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें: GATE 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट फिर हुई एक्सटेंड, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
 

 

Latest Education News