A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी HPPSC ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर निकाली भर्ती, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी

HPPSC ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर निकाली भर्ती, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। HPPSC ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

HPPSC PGT Recruitment 2023- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO HPPSC PGT Recruitment 2023

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)/स्कूल लेक्चरर के पदों पर भर्ती के  लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस एचपीपीएससी की भर्ती में आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रमुख शर्तें देख सकते हैं। बता दें कि एचपीपीएससी पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आवेदन की अंतिम तारीख 13 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले योग्यता, चयन प्रक्रिया व सैलरी आदि की डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर संबंधित विषय का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

वैकेंसी डिटेल

कुल 585 पद
पदनाम- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)/लेक्चरर

लेक्चरर (स्कूल- नवीन) अंग्रेजी: 63 पद
लेक्चरर (स्कूल- नवीन) हिंदी: 117 पद
लेक्चरर (स्कूल- नवीन) इतिहास: 115 पद
लेक्चरर (स्कूल- नवीन) पॉलिटिकल साइंस: 102 पद
लेक्चरर (स्कूल-नवीन) इकोनॉमिक्स: 17 पद
लेक्चरर (स्कूल- नवीन) मैथ: 41 पद
लेक्चरर (स्कूल- नवीन) फीजिक्स: 45 पद
लेक्चरर (स्कूल- नवीन) केमेस्ट्री: 29 पद
लेक्चरर (स्कूल- नवीन) बायोलॉजी: 09 पद
लेक्चरर (स्कूल- नवीन) कॉमर्स: 47 पद

महत्वपूर्ण तारीखें

भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 17 अक्टूबर 2023

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अक्टूबर 2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 13 नवंबर 2023

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष तक के बीच में होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 01-01-2023 को होगी।

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी व अन्य राज्यों के अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी व दिव्यांगों को 100 रुपए देने होंगे। बता दें कि आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकता है।

HPPSC PGT Recruitment 2023 Notification 

क्वालिफिकेशन

इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उसने बीएड डिग्री भी ली हो।

सैलरी

इन पदों पर चुने गए उम्मीदवार पे मैट्रिक्स लेवल-12 के मुताबिक 43,000 से लेकर 1,36,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी पाएंगे।

HPPSC Lecturer posts 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
फिर 'अप्लाई ऑनलाइन' सेक्शन पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
इसके बाद 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक के माध्यम से नए पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करें।
फिर लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद डाक्यूमेंट अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
अंत में भविष्य के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Latest Education News