A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी India Post Recruitment: सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका! 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

India Post Recruitment: सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका! 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक (India Post) विभाग ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरियां निकाली हैं। इंडिया पोस्ट ने ये वैकेंसी स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) के पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 

India Post Recruitment 2022- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO India Post Recruitment 2022

Highlights

  • भारतीय डाक विभाग में निकली नौकरियां
  • 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका
  • 56 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक (India Post) विभाग ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरियां निकाली हैं। इंडिया पोस्ट ने ये वैकेंसी स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) के पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं और योग्य हैं तो इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेवसाइट indiapost.gov.in पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कब है आवेदन की अंतिम तारीख

इंडिया पोस्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कार ड्राइवर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई, 2022 तक है। ये भर्तियां भारतीय डाक विभाग में कुल 24 खाली पद भरने के लिए निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके से आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए क्या-क्या नियम और शर्तें हैं, ये जानने के लिए नीचे की जानकारी ध्यान से पढ़ें-

कौन है इस नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवार?

  • आवेदक, मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास वेलिड लाइट और हैवी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • कम से कम तीन साल लाइट और हैवी मोटर व्हीकल चलाने का अनुभव मांगा गया है।
  • आवेदक को गाड़ी में छोटी-मोटी खराबी ठीक करना आना चाहिए।
  • 56 साल तक के उम्मीदवार भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हर महीने कितना मिलेगा वेतन?

भारतीय डाक विभाग में कार ड्राइवर पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (पे मैट्रिक्स लेवल-2) के तहत हर महीने 19,900 रुपये वेतन दिया जाएगा।

कहां और कैसे करें आवेदन?

अगर आप ऊपर दी गई शर्तों के हिसाब से इस नौकरी के लिए योग्य हैं तो सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इस ध्यान से भरें। अपने आवेदन फॉर्म के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स, सीनियर मैनेजर (JAG), मेल मोटर सेवा, नं. 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600006 पते पर 20 जुलाई शाम 05 बजे से पहले भेज सकते हैं। इस बारे नें और जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट भी देख सकते हैं।

Latest Education News