A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Indian Air Force में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सेलेक्शन होने पर एक लाख के पार तक मिलेगी सैलरी

Indian Air Force में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, सेलेक्शन होने पर एक लाख के पार तक मिलेगी सैलरी

Indian Air Force Recruitment: भारतीय वायु सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। इंडियन एयर फोर्स यानी IAF ने फ्लाइंग, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल समेत अन्य डिपार्टमेंट में भर्ती निकाली है।

इंडियन एयर फोर्स में निकली कई पदों पर भर्ती - India TV Hindi Image Source : FILE इंडियन एयर फोर्स में निकली कई पदों पर भर्ती

Indian Air Force Recruitment: भारतीय वायु सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। इंडियन एयर फोर्स यानी IAF ने फ्लाइंग, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, एंट्री समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। जानकारी दे दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए अभी एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू नहीं किया गया है। शेड्यूल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 1 दिसंबर 2023 से अप्लाई कर सकेंगे। 

लास्ट डेट

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2023 को रात 11 बजे तक आवेदन कर सकेंगे, जो कि लास्ट डेट है। 

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 317 (महिला एवं पुरुष) पदों पर भर्ती की जाएगी। 

सैलरी डिटेल 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 

एज लिमिट 

  • फ्लाइंग ब्रांच के लिए, आयु सीमा 1 जनवरी 2024 तक 20 से 24 वर्ष है, वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 26 वर्ष है।
  • ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/नॉन-टेक्निकल) के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2024 तक 20 से 26 वर्ष है।

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
  • इसके बाद AFCAT 01/2024 के लिए पंजीकरण करें और पंजीकरण विवरण का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • इसके बाद व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान करके आवेदन पूरा करें।
  • फिर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 
  • इसके बाद एक परीक्षा शहर चुनें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • इसके बाद फॉर्म जमा करें। 
  • आखिरी में फॉर्म डाउनलोड करें और एक प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़ें- भारत का पहला IIM कौन सा है
सूखे की कगार पर महाराष्ट्र और दर्जनभर विधायक विदेशी दौरे पर, पांच दिन की यात्रा पर गए ब्रिटेन
 

 

 

Latest Education News