A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी इंस्टीट्यूट ऑफ प्लामा रिसर्च ने निकाली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

इंस्टीट्यूट ऑफ प्लामा रिसर्च ने निकाली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इंस्टीट्यूट ऑफ प्लामा रिसर्च ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो ये मौका हाथ से न जानें दें। इंस्टीट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च ने टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती  निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की राह देख रहे हैं, वे आईपीआर की आधिकारिक वेबसाइट ipr.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 22 पदों को भरा जाना है। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर, 2023 तक है। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

कंप्यूटर: 2 पद
फिजिक्स: 6 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स: 3 पद
मैकेनिकल: 3 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन: 4 पद
इलेक्ट्रिकल: 4 पद

योग्यता

  • उम्मीदवार कंप्यूटर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत नंबर के साथ कंप्यूटर साइंस/कम्यूटर इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। 
  • फिजिक्स पद के लिए कम से कम 60 प्रतिशत नंबर के साथ फिजिक्स में एमएससी की होनी चाहिए।
  • इलेक्ट्रानिक्स पद के लिए  60 प्रतिशत नंबर के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए।
  • मैकेनिकल पद के लिए 60 प्रतिशत नंबर के साथ मैकेनिकल में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए।
  • इंस्ट्रुमेंटेशन पद के लिए 60 प्रतिशत नंबर के साथ इंस्ट्रुमेंटेशन में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए।
  • इलेक्ट्रिकल में टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए 60 प्रतिशत नंबर के साथ इलेक्ट्रिकल में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने वाले की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/इंटरव्यू के लिए केवल वैध आवेदकों (वैध आवेदन वाले उम्मीदवारों) पर ही विचार किया जाएगा। अंतिम चयन पूरी तरह से व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा। अन्य सरकारी नौकरियाँ जाँचें

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200/- है। एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस/भूतपूर्व सैनिक को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईपीआर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

Latest Education News