A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी 10वीं पास के लिए नार्थ सेंट्रल रेलवे में निकली नौकरियों की भरमार, यहां देखें डिटेल

10वीं पास के लिए नार्थ सेंट्रल रेलवे में निकली नौकरियों की भरमार, यहां देखें डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके काम की है। नार्थ सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

North Central Railway Apprentice Bharti 2023- India TV Hindi Image Source : INDIA TV North Central Railway Apprentice Bharti 2023

10वीं पास है और सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर मध्य रेलवे, आरआरसी ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे आरआरसी प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस भर्ती अभियान से संगठन में 1664 पदों को भरा जाना है।

इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी और 14 दिसंबर, 2023 को समाप्त होगी। इस भर्ती के जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

योग्यता

इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ एसएससी/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) पास होना चाहिए और  भारत सरकार की एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। 

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सेलेक्शन ई-मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा, जो मैट्रिकुलेशन [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ] और आईटीआई परीक्षा दोनों में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। इस प्रकार सूचीबद्ध किए गए लघु सूचीबद्ध उम्मीदवारों को दस्तावेज़/प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क

इन पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है।

Click here for the notification

ये भी पढ़ें:

CRPF में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 75 हजार रुपये मिलेगी सैलरी; ऐसे होगा सेलेक्शन

Latest Education News