A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी आज खत्म हो रहे नार्थन रेलवे की 3093 पदों पर भर्ती, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

आज खत्म हो रहे नार्थन रेलवे की 3093 पदों पर भर्ती, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

रेलवे में नौकरी करने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। नार्थन रेलवे ने 3093 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Northern Railway Recruitment 2024- India TV Hindi Image Source : FILE Northern Railway Recruitment 2024

उत्तर रेलवे की रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), आज 11 जनवरी 2024 को उत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इन अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरआरसी, उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई थी। यह भर्ती अभियान संगठन में 3093 पदों को भरेगा।

योग्यता

पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ एसएससी/मैट्रिक/10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। ।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Direct link to apply

RRC, Northern Railway Apprentice Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले आरआरसी, उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध आरआरसी, उत्तर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है जिसका भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के भाग के रूप में ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना है। आरआरसी नकद/चेक/मनीऑर्डर/आईपीओ/डिमांड ड्राफ्ट/केंद्रीय भर्ती शुल्क स्टांप आदि में आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं करेगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सेलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

 

Latest Education News