A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी OPSC Recruitment: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें क्या है एलिजिबिलिटी

OPSC Recruitment: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें क्या है एलिजिबिलिटी

ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) की तरफ से ग्रुप-ए (जूनियर ब्रांच) में मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

OPSC Medical Officers Recruitment 2023: ओडिशा में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) की तरफ से ग्रुप-ए (जूनियर ब्रांच) में मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को 18 अगस्त 2023 से शुरू कर दिया है। इस भर्ती के लिए के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-- opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 सितंबर, 2023 है। 

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7276 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद भर्ती पेज पर जाएं और विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर स्वयं को पंजीकृत करें और वांछित पद के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें। 
  • अब निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
  • इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। 
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें: बिहार में शिक्षक अब बोरे के साथ स्कूल का कबाड़ भी बेंचेगे, शिक्षा विभाग का आदेश

 

 

 

Latest Education News