A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी OSSSC Recruitment 2022: 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 14 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स

OSSSC Recruitment 2022: 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 14 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स

आयुसीमा की बात करें तो 21 वर्ष से 38 वर्ष तक के कैंडीडेट आवेदन के योग्य हैं। एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन 100 नंबर की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 

OSSSC Recruitment 2022- India TV Hindi Image Source : OSSSC OSSSC Recruitment 2022

Highlights

  • 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती
  • 14 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
  • 21 वर्ष से 38 वर्ष तक के कैंडीडेट आवेदन के योग्य

OSSSC Recruitment 2022: ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 मई 2022 से शुरू होगी और 7 जून 2022 तक इन पदों पर आवेदन किया जा सकेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के तहत नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पद भरे जाएंगे। रिक्त पदों की कुल संख्या 4070 है। रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडीडेट के पास राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 

21 वर्ष से 38 वर्ष तक के कैंडीडेट आवेदन के योग्य

आयुसीमा की बात करें तो 21 वर्ष से 38 वर्ष तक के कैंडीडेट आवेदन के योग्य हैं। एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन 100 नंबर की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जून 2022 है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 

Latest Education News