A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी पटना हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने की आज लास्ट डेट, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी

पटना हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने की आज लास्ट डेट, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। पटना हाईकोर्ट में कई पदों पर वैकेंसी निकली है, इन पदों पर के लिए आज आखिरी तारीख है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

patna high court- India TV Hindi Image Source : PTI पटना हाईकोर्ट

सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। पटना हाईकोर्ट ने हाल ही में एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली थी, जिसमें अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है। जो उम्मीदवार इस पद पर अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन शुल्क का जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए पटना हाईकोर्ट में कुल 36 पद पर भर्तियां की जाएंगी। 

जनरल- 15 पद 
ओबीसी- 4 पद 
EWS- 3 पद 
एससी- 6 पद 
एसटी- 6 पद 
ईबीसी- 1 पद

बता दें कि इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस पद पर आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये देना होगा। बता दें  आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।

सैलरी

नोटिफिकेशन के मुताबिक, पीए के पद पर चयनित युवाओं को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।

Patna High Court Jobs 2023: कैसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर "ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें।
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का जमा कर दें।
फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

आज खत्म हो रहे OPSC के 7 हजार से ज्यादा पदों के लिए रजिस्ट्रेशन, मिलेगी 50 हजार से ज्यादा सैलरी

 

Latest Education News