A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SSC CPO 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 4000 से ज्यादा वैकेंसी; शुरू हुए आवेदन

SSC CPO 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 4000 से ज्यादा वैकेंसी; शुरू हुए आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी की तरफ से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

SSC CPO 2024 नोटिफिकेशन जारी- India TV Hindi Image Source : FILE SSC CPO 2024 नोटिफिकेशन जारी

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी की तरफ से दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2024 है। इसके बाद, उम्मीदवारों को 30 से 31 मार्च के बीच अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो दी जाएगी।

कितनी है वैकेंसी 

इस भर्ती अभियान के जरिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में  कुल  4187 उप-निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी। इनमें-

  • दिल्ली पुलिस एसआई पुरुष: 125 पद
  • दिल्ली पुलिस एसआई महिला: 61 पद
  • सीएपीएफ एसआई: 4001 पद

क्या है आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 20 साल और मेक्सिमम 25 साल होनी चाहिए। संबंधित  विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

क्या है शैक्षिक योग्यता 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए। 

कब होगी परीक्षा 

शेड्यूल के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा 9, 10 और 13 मई, 2024 को निर्धारित है।

डायरेक्ट लिंक- https://ssc.gov.in/

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि भारत में नंबर 1 IIT कौन सी है? जानें

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है, जानें

आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं राधिका मर्चेंट, कहां सी की है पढ़ाई; जानें
 

 

Latest Education News