A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SSC Exams 2023 Calendar: इन परीक्षाओं के लिए एसएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें पूरा शेड्यूल

SSC Exams 2023 Calendar: इन परीक्षाओं के लिए एसएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें पूरा शेड्यूल

SSC Exams 2023 Calendar: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। आयोग ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में होने वाली परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SSC Exams 2023 Calendar: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। आयोग ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में होने वाली परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके परीक्षा कैलेंडर को देख व डाउनलोड कर सकते हैं। 

शेड्यूल 
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 (टियर- II) 25, 26 और 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2023 (टियर II) परीक्षा  2 नवंबर 2023 को निर्धारित है। जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2023 (पेपर- II) 4 दिसंबर को आयोजित होगी। वहीं, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर के लिए परीक्षा 2023 (टियर- II) 22 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। 

एसएससी कैलेंडर 2023 कैसे डाउनलोड करें?

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद 'महत्वपूर्ण सूचना - परीक्षाओं की अनुसूची' पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगी जिसमें परीक्षा की तारीखें होंगी। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एसएससी कैलेंडर 2023 डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें। 

कब जारी होगा एडमिट कार्ड
आयोग आगामी जूनियर इंजीनियर, संयुक्त स्नातक स्तर, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा, दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 15 दिन पहले अपलोड करेगा। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी जाती है। 

ये भी पढेें: बिहार में शिक्षक अब बोरे के साथ स्कूल का कबाड़ भी बेंचेगे, शिक्षा विभाग का आदेश

 

 

 

 

Latest Education News