A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UKSSSC Recruitment 2023: ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल समेत अन्य कई पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

UKSSSC Recruitment 2023: ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल समेत अन्य कई पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UKSSSC ने ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल, एक्साइज कांस्टेबल समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 4 जनवरी से 8 जनवरी तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे।

यूकेएसएसएससी भर्ती 2023 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान 236 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 118 रिक्तियां परिवहन कांस्टेबल के पद के लिए हैं, 100 रिक्तियां एक्साइज कांस्टेबल के पद के लिए हैं, 14 रिक्तियां डिप्टी एक्साइज इंस्पेक्टर के पद के लिए हैं, 2 रिक्तियां हॉस्टल मैनेजर ग्रेड III के पद के लिए हैं और 2 रिक्तियां हाउसमाता/हाउस कीपर के पद के लिए हैं।

सेलेक्शन होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक वेतन मिलेगा। 

यूकेएसएसएससी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹150 का भुगतान करना होगा। अनाथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

यूकेएसएसएससी भर्ती 2023 के लिए जानिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। 
  • फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और एक प्रति डाउनलोड करें। 
  • इसके बाद आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें- राजस्थान की राजधानी जयपुर को क्यों कहते हैं गुलाबी शहर
Rajasthan Board 10वीं और 12वीं के कब होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, यहां जानें पूरी डिटेल
 

Latest Education News