A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी बढ़ गई UPPSC स्टाफ नर्स भर्ती की रजिस्ट्रेशन डेट, अब 2240 पदों पर इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

बढ़ गई UPPSC स्टाफ नर्स भर्ती की रजिस्ट्रेशन डेट, अब 2240 पदों पर इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

UPPSC स्टाफ नर्स भर्ती की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सकें हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 में भाग लेने के सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी गई है। अब परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर, 2023 तक है। जो उम्मीदवार किसी भी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर सकें हैं वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

बता दें कि पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2023 तक थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती अभियान के जरिए 2240 रिक्तियों को भरा जाना है, जिनमें से 171 रिक्तियां स्टाफ नर्स (पुरुष) के पद के लिए हैं और 2069 रिक्तियां मेडिकल एजुकेशन और ट्रेनिंग डिपार्टमेंट यूपी में स्टाफ नर्स (महिला) के पद के लिए हैं।

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध सभी नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को 'ए-3/ई-1/2023, 21/08/2023' विज्ञापन संख्या मिलेगी, इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अब एक नया पेज खुल जाएगा।
अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एक बार हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।
फिर अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में सबमिट करें और पेज डाउनलोड कर एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन फीस

ध्यान दें कि अनारक्षित आर्थिक कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹125 है। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹65 है। विकलांग व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क ₹25 है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

खुशखबरी! देश में MBBS की पढ़ाई कर चुके छात्र अब विदेश में कर सकेंगे प्रैक्टिस, एनएमसी ने दी ये बड़ी जानकारी

Latest Education News