A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UPSC ESE Main Exam 2023: जारी हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस एग्जाम टाइम टेबल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UPSC ESE Main Exam 2023: जारी हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस एग्जाम टाइम टेबल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UPSC ESE Main Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई मेंस परीक्षा 2023(UPSC ESE Mains Exam 2023) का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UPSC ESE Main Exam 2023: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज(UPSC ESE Exam) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई मेंस परीक्षा 2023(UPSC ESE Mains Exam 2023) का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के टाइम टेबल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करके देख सकते हैं। 

इस तारीख को होगी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक UPSC ESE mains Exam को 25 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट्स परीक्षा के टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से या बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक से देखें टाइम टेबल

ऐसे देखें टाइम टेबल

  • यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
  • उम्मीदवार परीक्षा की तारीख और समय की जांच कर सकते हैं और फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड: 10वीं के रिजल्ट में टॉप में कौन आगे, लड़के या लड़कियां? जानिए यहां
SSC CHSL Answer Key: जारी हुई टियर-1 की आंसर की, इस डेट तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

 

Latest Education News