A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी UP Teacher Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश में 16000 शिक्षक के पदों पर होगी बंपर भर्ती, इन लोगों को मिलेगी प्रायोरिटी

UP Teacher Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश में 16000 शिक्षक के पदों पर होगी बंपर भर्ती, इन लोगों को मिलेगी प्रायोरिटी

जो लोग काफी लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए शानदार मौका निकला है दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के एडेड यानी सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है।

<p>uttar pradesh teacher recruitment 2020 check details</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO uttar pradesh teacher recruitment 2020 check details

UP Teacher Recruitment 2020: जो लोग काफी लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए शानदार मौका निकला है दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के एडेड यानी सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए शासन स्तर पर सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार आने वाले समय में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सरकार द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया उन टीचर्स को प्रायोरिटी मिलेगी ऑनलाइन शिक्षा को लेकर जानकारी रखते होंगे। आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा पर जोर रहेगा

अभी प्रदेश में करीब 80 हजार शिक्षकों की जरूरत है। इस भर्ती में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों को हायर किया जाएगा। एडेड विद्यालयों में शिक्षकों की अतिरिक्त जरूरत है।बता दें कि राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राइवेट विद्यालयों में मैनेजमेंट कोटे से समय-समय पर भर्तियां होती रहती हैं। लेकिन सरकार की तरफ से सैलरी और भत्तों की स्वीकृति न होने की वजह से काफी अटकले आ रही थीं। अब सरकार की तरफ से भर्ती के लिए मंजूरी मिलने के बाद स्कूलों में भर्ती के रास्ते साफ हो गए है और छात्रों को भी शिक्षक प्राप्त होंगे।

ऑनलाइन शिक्षा पर जोर: नई भर्ती प्रणाली में उन शिक्षकों को खास  प्रायोरिटी दी जाएगी, जो ऑनलाइन शिक्षा को लेकर जानकारी रखते होंग।. आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा का बोलबाला रहेगा लिहाजा नई भर्ती में ऐसे पात्र लोगों को नियुक्त करना शिक्षा के नए स्वरूप के लिहाज से ज्यादा लाभदायक रहेगा।

 

 

Latest Education News